रामगढ़, मई 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से अमृतधारा अभियान के तहत पांच दिवसीय जल सेवा अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। पांच दिनों के दौरान दोपहर में बढ़ती गर्मी और धूप में राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए ठंडा पानी प्रदान किया गया। अमृतधारा अभियान की अध्यक्षता डॉ नीति बेरलिया ने की। मंच ने यह सेवा नगर के मुख्य चौराहों, प्रतिष्ठानों, बस स्टैंड स्कूल-कॉलेज के आस-पास और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संचालित की। कार्यक्रम के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ ने सामाजिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। इस भीषण गर्मी में जरूरतमंदों को पानी उपलब्ध कराकर पुण्य का कार्य किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा के सभी सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। शाखा सचिव मनीषा अग्रवाल ने सभी सदस्यों का ...