चाईबासा, जून 15 -- मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा की ओर से रविवार को एक प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक शहीद पार्क गेट के समीप आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य जांच शिविर के सफल संचालन हेतु सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल से चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति की गई थी। शिविर में कुल 54 लाभार्थियों का शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वजन एवं पल्स की जांच की गई। जांच के दौरान छह लोगों में शुगर का स्तर उच्च पाया गया, जिन्हें इसे नियंत्रित करने हेतु उचित सुझाव और परामर्श प्रदान किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने जानकारी दी कि मंच की ओर से यह शिविर प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मंच का प्रयास रह...