चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाइबासा।मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को शहीद पार्क गेट के समीप लगाया गया। जिस में 35 लोगों की जांच की गई। शिविर सुबह 6:00 से 8:00 तक चला। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन के द्वारा सदर अस्पताल के कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। जाँच शिविर में 35 लाभार्थियों का शुगर ,ब्लड प्रेशर, हाइट ,वजन एवं पल्स चेक किया गया। छह लाभार्थियों का शुगर हाय पाया गया एवं उन्हें इसे कम करने के लिए सुझाव से अवगत कराया गया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि यहां शिविर प्रत्येक माह के तीसरे या चौथे रविवार को निरंतर रूप से आयोजित की जा रही है ।मंच कोशिश करेगा कि शिविर में कुछ जांच को नियमित रूप से बढ़ाया जाए। कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, आदित्य राज अग्रवाल, पं...