रांची, अक्टूबर 5 -- खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच, नगर शाखा द्वारा रविवार को शहर के राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रक्त संग्रह के लिए सेवा सदन, रांची एवं ब्लड बैंक, खूंटी की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डीएस डॉ आनंद किशोर उरांव, राजस्थान भवन के अध्यक्ष श्रीपाल जैन, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, वर्तमान अध्यक्ष अंकित जैन और सेवा सदन की डॉ शिखा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर श्रीपाल चंद जैन ने रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्तदान से दिल का दौरा पड़ने का खतरा कम होता है, कैंसर का जोखिम घटता है और यह वजन नियंत्रण में भी मददगार साबित होता है। रक्तदान संयोजक विशाल जैन ने बताया कि पिछले छह महीनों में मं...