मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से आयोजित रविवार को मुजफ्फरपुर क्लब में गरबा री रात डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव, मां दुर्गा की आराधना, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, राधा-कृष्ण की झांकियां, डीजे की मस्ती एवं अन्य अनेक आकर्षणों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिय। मीडिया प्रभारी विवेक रुंगटा ने बताया कि गायिका सिराहा रक्षिता ने अपने गायन से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। परिवार के साथ बड़ी संख्या में लोग गरबा व डांडिया की धुन पर थिरकते रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रांत केजरीवाल, सचिव विकाश मरोड़िया, अंकित हिसारिया, आर्यन सिंघानिया, निश्चय चाचान, सुमित टेकरीवाल, आयुष चाचान, जयंत दागा, रोहित शर्मा, अमन संथालिया, अनुराग हिसारिया,...