कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच शाखा कि सत्र 25- 26 के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल जैन कि अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इसका संचालन सचिव अंकित केडिया ने किया। बैठक में मारवाड़ी युवा मंच पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ पौधारोपण व नेकी की दीवार के तहत जरूरत मद लोगों को कपड़े और अन्य सामान का वितरण करने का निर्णय लिया। कोडरमा गौशाला के सक्रिय पदाधिकारी संजय अग्रवाल बोटा की प्रेरणा से 11 जुलाई को कोडरमा गौशाला परिसर में मंच के सभी सदस्य प्रातः सात बजे गुड़ हरा, चारा खिलाकर गौ माता की सेवा के साथ जनसेवा कि शुरुआत करेंगे। मंच में नई कमेटी में उपाध्यक्ष शुभम चौधरी , शिवेश पच्चीसिया ,सह सचिव अतुल खेतान को बनाया गया। मंच के राष्ट्रीय सेवा कार्य के प्रोजेक्ट के लिए आयुष पोद्दार ,विपुल...