कोडरमा, अक्टूबर 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच की एक विशेष बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निगरानी कमेटी गठित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि झुमरीतिलैया शहर के प्रत्येक वार्ड में वार्ड स्तर में कमेटी बनाई जाएगी, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में मुहल्ला स्तर पर कमेटियों का गठन करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में बताया गया कि इन मुहल्ला कमेटियों की मुख्य भूमिका डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की निगरानी करने के साथ-साथ नगरपालिका की मदद से अपने इलाके की नालियों व सड़कों को स्वच्छ रखना होगी। स्वच्छता अभियान को प्रतिस्पर्धात्मक रूप देने के लिए यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी मुहल्ला सबसे स्वच्छ रहेगा, उसकी कमेटी को मंच की ओर से सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। इस स्वच्छता निगरा...