पलामू, जुलाई 13 -- मेदनीनगर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच के मेदिनीनगर यूनिट की प्रेरणा शाखा ने रविवार को श्रावणी मेला-2025 का आयोजन किया। मेदिनीनगर शहर के अग्रसेन भवन परिसर में आयोजित मेला का उदघाटन, मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने व्यवसायी नवल तुलस्यान, गिरिधारी गर्ग आदि के साथ किया। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की सदस्य महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज को प्रेरित करते रहने का अनुरोध किया। पूर्व मेयर ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच, समाज की महिलाओं को संगठित कर उनके हुनर को आगे लाने का काम कर रही हैं। मारवाड़ी युवा मंच और प्रेरणा शाखा दोनों सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे है। श्रावणी मेला में कई तरह के स्टॉल प्रेरणा शाखा से जुड़ी महिलाओं ने लगाया है। प्रेरणा शाखा महिलाओं को हमेश...