धनबाद, सितम्बर 5 -- झरिया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा गुरु वंदन फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने के लिए प्रेरित करना है। प्रतियोगिता के प्रचार-प्रसार के लिए मंच के सदस्यों ने शुक्रवार को झरिया शहर के विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर लगाए। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा, राजीव सावंतिया, कार्यक्रम संयोजक नेहा मित्तल एवं संयुक्त सचिव गौतम अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...