चक्रधरपुर, जून 15 -- मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। यह शिविर सीकेपी दरबार में स्वर्गीय सांवरमल केजरीवाल की स्मृति में आयोजित हुई। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किए। तत्पश्चात शिविर में पहुंचने वाले रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी आगे बढ़कर रक्तदान करनी चाहिए। जिससे मनुष्य अपनी जान के साथ दूसरे का भी जान बचा सकता है।वहीं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में मंच के अध्यक्ष मयंक केडिया,आकाश काबरा, कोषाध्यक्ष विपुल अग्रवाल,अवध खिरवाल, सह सचिव जतिन साह, सह कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, मीडि...