वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थानीय शाखा मारवाड़ी युवा मंच काशी का 13वां दायित्व ग्रहण समारोह रविवार को हुआ। सिद्धगिरिबाग स्थित होटल हरि विलास इंक्लेव में हुआ। प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया ने अमित तोदी को अध्यक्ष, शरद जालान को सचिव, श्याम हिम्मतसिंहका को कोषाध्यक्ष, श्रवण पोद्दार, पंकज नेवटिया, नयन अग्रवाल, अमन देवड़ा, शिखर बागला एवं आशीष कसेरा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दायित्व ग्रहण कराया। पुनीत अग्रवाल, पंकज टेकरीवाल, हितेश मुरारका एवं राज अग्रवाल सलाहकार बनाए गए। समारोह के मुख्य अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रीति बाजोरिया, अमित तोदी, शरद जालान, सुरेश तुलस्यान, इशांक शाह, पंकज टेकडीवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ ...