रामगढ़, अप्रैल 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट एवं चेतना शाखा ने सामूहिक रूप से चल रहे चार दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन शनिवार को कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेटियों को शिक्षित करने की पहल की गई, जिनके पास उचित संसाधन नहीं हैं। यह कार्यक्रम डी यू मिशन स्कूल, झंडा चौक में रखी गई। इस अभियान के तहत शिक्षा किट के तहत बच्चों को किताबें, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर आदि जैसे स्कूल किट दिए गए, जो बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। युवा मंच एवं चेतना शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जन्म से लेकर शिक्षा तक के लिए जागरूकता फैलाता है, ताकि उन्हें समान अवसर मिल सकें। वे सम...