दुमका, जून 17 -- दुमका। मारवाड़ी युवा प्रेरणा शाखा की ओर से मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय मंडली उपाध्यक्ष अजय गिरिया, प्रांतीय संयोजिका दिव्या वर्मा, संरक्षिका रिंकू मोदी, कार्यक्रम संचालक संतोष अग्रवाल और संगीता बजाज ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान 50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले दाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही पहली बार रक्तदान करने वाले दाताओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया और रक्त बैंक की टीम को सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में प्रिंस सिंह, अश्विनी मोदी, साविता भालोटिया, स्वीटी सिंघानिया, संतोष अग्रवाल, संगीता बजाज, कन्हैया भालोटिया, रितु गुडगुटिया, आनंद गुडगुटिया, कोमल मोदी, राजू भालोटिया, पूनम मोदी, उन्मंग भालोटिया, आनंद म...