लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला दिशा-2.0 का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रबंधन आधारित खेल व रचनात्मक प्रस्तुतियां, नेतृत्व निर्माण पर केंद्रित प्रेरणादायी संवाद और शाखाओं के अनुभव साझा किए गए। मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक अनिल जाजोदिया ने नेतृत्व विकास, टीम मैनेजमेंट, संवाद कौशल व संगठनात्मक दृष्टिकोण जैसे विषयों पर सत्र लिया। श्रद्धा शाखा की अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने कहा कि यह कार्यशाला संगठन को एक नई दिशा और गति प्रदान करेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल व प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने युवा नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए ग...