संभल, जून 16 -- सीता रोड के महावीर आश्रम में श्री ब्राह्मण सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभा के आजीवन संरक्षकों द्वारा जो कि ब्राह्मण सभा द्वारा श्री परशुराम धर्मशाला के निर्माण के लिए खरीद गई जमीन को लेकर चर्चा की गई। सभा में ब्राह्मण सभा की जमीन पर श्री परशुराम धर्मशाला के निर्माण तथा निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष के रूप में अशवनी शर्मा को नियुक्त करने के प्रस्ताव की पुष्टि की गई। धर्मशाला निर्माण हेतु सभी ब्राह्मण बन्धुओ से सहयोग की अपील की गई। श्री परशुराम धर्मशाला निर्माण के लिए बनने वाली समिति के सभी संरक्षकों सर्व श्री राजीव लोचन शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार शर्मा, पंडित ओमप्रकाश,रामकुमार शर्मा, रामा शंकर गौड़, एड .ब्रजेन्द्र मिश्रा, माधव मिश्रा, हरद्वारी लाल मिश्रा को सर्व सम्मति चुना गया। साथ ही धर्मशाला निर्माण समित...