धनबाद, जुलाई 4 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मारवाड़ी महिला सम्मेलन धनबाद शाखा के दो दिवसीय आनंद मेला की शुरुआत शुक्रवार से होगी। संस्था की ओर से 52 वर्षों से आनंद मेला जा रहा है। इस बार यह आयेाजन धनसार मोड़ स्थित सिद्धिविनायक हो रहा है। इसमें विभिन्न प्रांतों के 70 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां एक ही छत के नीचे अलग-अलग राज्यों का सामान खरीदने का मौका मिलेगा। प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगाड़िया मेला का उद्घाटन करेंगी। आयोजन सफल बनाने में समिति अध्यक्ष शारदा बजाज, सचिव सुधा खेतान, कोषाध्यक्ष अंजु गुप्ता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, अरुणा भगानिया, अनीता अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष किरण गोयनका, मंजू अग्रवाल, सारिका सिंघल, अन्नपूर्णा हाडोदिया, प्रीति पी अग्रवाल, प्रीति एस अग्रवाल, लक्ष्मी दसरामपुरिया, अनीता मुकिम, मोनिका अग्रवाल, संजू डालमिया, ...