भागलपुर, अप्रैल 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति जिला शाखा की अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया के नेतृत्व में शनिवार को अलीगंज स्थित सिपेट द्वारा संचालित प्लास्टिक उद्यमिता और प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का दौरा किया गया। इस दौरान समिति की सदस्यों को प्लास्टिक कचरे को रीसायकल करने की विधि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, समिति की सदस्याओं ने सिपेट के कैंपस में पौधारोपण किया। समिति अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने की बात की, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम में मीना अग्रवाल, अनुराधा मावंडिया, विभा मारोदिया, नीतू सराफश, नीलम लाठ, मीरा कोठरीवाल, रश्मि शाह, श्यामा युवराज, हंसा छापोलिका सहित कई महिलाए शामिल र...