रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी महिला समिति ने बुधवार को स्थानीय कस्तूरबा महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान कॉलेज की शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छह दीवार घड़ी भी महाविद्यालय को प्रदान की। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने कहा कि शिक्षक किसी भी समाज की नींव होते हैं, हमारे अंधकारमय जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने में गुरु अर्थात् शिक्षक का विशेष योगदान होता है। साथ ही, उन्होंने भारत सरकार से यह मांग की कि आज के समय में शिक्षक के महत्व को देखते हुए भारत सरकार इस आशय का एक प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रस्तुत करें। जिससे शिक्षक दिवस को पूरे विश्व का दर्जा प्राप्त हो सके। इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ में समिति की वरिष्ठ सदस...