रामगढ़, मई 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा ने सोमवार को स्थानीय गोला रोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी समाज के करीब 20 सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ये वे बच्चे है, जो 10वीं व 12वीं सीबीएसई और आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त किए है। कार्यक्रम के शुभारंभ में गणेश वंदना एवं दीप प्रवज्जलन के साथ किया गया। इसके बाद बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए उपहार दिए गए। कार्यक्रम में शामिल बच्चे सम्मानित होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कम उम्र में बच्चों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभाओं को निखारन...