रामगढ़, जुलाई 3 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी महिला समिति ने डॉक्टर और सीए दिवस पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक और सीए को सम्मानित किया। इस कड़ी में चिकित्सक डॉ शरद जैन, महिला चिकित्सिक डॉ सोम्या जैन और सीए उषा खंडेलवाल को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। मौके पर समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि चिकित्सक और सीए हमारे समाज की रीढ़ हैं। चिकित्सक अपने पेशे और अनुभव से हमारे शरीर के कुशल संचालन के विषय में उचित परामर्श देकर हमारी शारीरिक पीड़ा का हरण करते हैं। जबकि, सीए हमें सरकारी कर नीति और मौद्रिक नीति की उचित समीक्षा करते हुए हमारे आय व्यय के ब्योरा को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने में हमें उचित मार्गदर्शन करते हैं। सम्मान कार्यक्रम में सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष के अलावा अरुणा जैन, पुष्पा अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल का विशेष योगदान र...