धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा की ओर से रविवार को हीरापुर अग्रसेन भवन में सावन मेला का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने बताया कि यह मेला पिछले 10 वर्षों से लगाया जा रहा है। इसमें राखी, कपड़े, गिफ्ट्स, होम डेकोरेशन के सामान, खाने-पीने के समान एवं खेलकूद के कुल 20 स्टॉल लगाए गए हैं। बताया कि सावन का महीना चल रहा है। इसमें तीज और राखी का पर्व भी आता है। इसके लिए लिए महिलाओं ने खूब खरीदारी की। सावन मेला का उद्देश्य नारी सशक्तीकरण है। इस मेले से जो आमदनी होती है, उसे जरूरतमंदों, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, गोशाला आदि में लगाते हैं। गरीब कन्या के विवाह में भी आर्थिक मदद की जाती है। मौके पर नीलिमा अग्रवाल, मीतू तुलस्यान, एकता गांगेसरिया, रंजू गोयल, ज्योति अग्रवाल, वीणा भरतिया...