रामगढ़, नवम्बर 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जिले की सेवाभावी संस्था मारवाड़ी महिला समिति, रामगढ़ शाखा की ओर से शनिवार को रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। शिविर में रांची के सैमफॉर्ड हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. उत्पल चक्रवर्ती और उनकी टीम लोगों की नेत्र जांच करेंगे। शिविर के उद्देश्य पर जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि मनुष्य के सभी इंद्रियों में नेत्र का विशेष महत्व है। नेत्रहीन व्यक्ति का जीवन पूर्णतः अंधकारमय हो जाता है, इसी कारण समिति समय-समय पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर रही है ताकि आमजन को नेत्र संबंधी समस्याओं से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि रामगढ़ क्षेत्र में बढ़ते नेत्र रोगों को देखते हुए लोग...