रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। नगर की सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी संस्था मारवाड़ी सहायक समिति संचालित मारवाड़ी भवन परिसर में लगभग आठ हजार वर्गफीट में पूर्ण वातानुकूलित बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसका शुभ उद्घाटन सोमवार को सायं 5.30 बजे होगा। इस अवसर पर सात बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रमों में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं राज्य सभा सांसद महुआ मांझी भी उपस्थित रहेंगे। मारवाड़ी सहायक समिति सौ से अधिक वर्षों से समाजिक जनकल्याण के कार्य कर रही है। इससे मुख्य रूप से हरमू स्थित मुक्ति धाम, स्वर्ग द्वार एवं मोक्ष धाम (गैस आधारित शवदाह गृह) का नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर किया जाता है। साथ ही जगन्नाथपुर रथयात्रा में पुष्प, भोग सेवा प्रदान की जाती है। नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार भी जनोपयोगी हो इसी मूल भ...