सिमडेगा, अप्रैल 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परशुराम जयंती के मौके पर गुरुवार को मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के द्वारा सेवा कार्य शुरू किया गया है। मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के द्वारा गुरुवार को सिमडेगा बस स्टैंड में शिविर लगाकर राहगीरों के बीच शीतल पेयजल और कोल्ड ड्रिंक्स का वितरण किया गया। मौके पर सभा के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सदर अस्पताल में मरीजों के बीच नाश्ते का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य किए जाने की भी जानकारी दी गई। 29 अप्रैल को धूमधाम के साथ परशुराम जयंती मनाया जाएगा। मौके पर ब्राह्राण सभा के कई पदधारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...