कोडरमा, नवम्बर 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मारवाड़ी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 18 से 20 नवंबर तक झुमरी तिलैया के बिश्रामबाग रोड स्थित जीनिथ स्पोर्ट्स अकादमी में होगा। मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया व कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक राज पच्चीसिया, शिवेश पच्चीसिया, प्रतीक संघई, महावीर खेतान, अतुल खेतान, मोहित संघई ने बताया कि कुल 8 टीमों के जरिए 13 मैच खेले जायेगे। पहले दिन मंगलवार सभी एक-एक घंटे की दो-दो मैच खेलेंगे और बाकी बचे हुए मैच बुधवार 19 को खेलेंगे। 20 नवंबर को संध्या 5 बजे से फाइनल मैच होगा। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार की सुबह 10:30 बजे उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, मारवाड़ी ब्राह्मण सम...