दरभंगा, जून 12 -- कुशेश्वरस्थान । बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का पटना में आगामी अगस्त माह में होने बाले प्रांतीय अधिवेशन में कुशेश्वरस्थान की दमदार उपस्थित होनी चाहिए। ये बातें बुधवार को कुशेश्वरस्थान शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कही। उन्होंने स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों और आम सदस्यों से चर्चा करते हुए समाजिक संगठन को जहां मजबूत बनाने पर बल दिया। वहीं अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में संगठन के साथ ही सम्मेलन के वास्तविक उद्देश्य सेवा, संस्कृति पर प्रकाश डाला। कुशेश्वरस्थान शाखा के पदाधिकारियों के नवनिर्वाचन की चर्चा करते हुए उन्होंने जल्द चुनाव की प्रक्रिया पुरी करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित सम्मेलन के प्रमंडलीय सह शाखा मंत्री आनंद खेतान ने एक सप्ताह में निर्वाचन हो जाने की बात...