भागलपुर, मार्च 4 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि: भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला मैदान में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 11 मार्च को होने वाले अखिल भारतीय कवि एवं संगीत सम्मेलन मित्र वसंत गोष्ठी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में देशभर के प्रतष्ठिति कवि और संगीतकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। सम्मेलन में डॉ. शशिकांत यादव (देवास), डॉ. जानी बैरागी (धार), डॉ. भुवन मोहिनी (इंदौर), सुदीप भोला (जबलपुर), अखिलेश द्विवेदी (प्रयागराज), गजेन्द्र प्रयांशु (बाराबंकी) आएंगे। तैयारियों में संयोजक पवन कुमार बजाज, स्वागताध्यक्ष जगदीश चन्द्र मिश्र पप्पू, रचित बजाज, रवि सराफ, आलोक बजाज मोंटी, संजय सिंघानिया, अभिषेक बुबना, रितेश धर्मानी, रवि केडिया, संजय शर्मा, संदीप सराफ, मयंक अग्रवाल, संदीप बंका, अरुण बाजोरिया, पवन मेहता, शंभु रमुका, अंजुल सिं...