बोकारो, जुलाई 13 -- चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में मारवाड़ी महिला समिति चास की ओर से सावन उत्सव की शुरुआत हुई। दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर संस्कृति अग्रवाल ने गणेश वंदना गाए। गांगा देवी भालोटिया ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति की ओर से वार्षो से पारपंरिक सावन मेला का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें मेवाड़ी की पारंपरिक वस्त्रों के साथ खान-पान व अन्य सामग्रियों की बिक्री होती है। महिलाओं ने संचालित स्टॉल में आने वाले त्यौहार की खरीदारी की जाती है। जिसे लेकर सालो भर समाज की महिलाएं सावन उत्सव का इंतजार करती है। मेला का समापन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। आयोजन में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें सीए पास, 10वीं व 12वीं म...