बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में चल रहा दो दिवसीय सावन मेला उत्सव का रंगारंग समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। राजस्थानी गीत पर सभी झूमते नजर आए। मारवाड़ी महिला समिति की ओर से आयोजित सावन मेला के दूसरे दिन समिति ने समाज में बेहतर करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया। अध्यक्ष अंबिका हेमका ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने पारंपरिक मुल्यों की जानकारी देना व प्रचार प्रसार करना था। इस आयोजन में हर वर्ग की भागीदारी होती है। इस वर्ष पुरुलिया, फुसरो, बांकुड़ा की महिलाओं ने अपना स्टॉल लगाया। आने वाले वर्षो में अन्य राज्यों से भी समाज की महिलाएं बोकारो के आयोजन में शामिल होकर अपने स्टॉल लगाएंगी। सचिव विनीता खंडेलवाल ने बताया कि मेला के दौरा...