लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने लोहरदगा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर सन् 1945 से मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित खेमराज स्मृति भवन मारवाड़ी धर्मशाला का नाम यथावत रखने तथा मारवाड़ी धर्मशाला को वंशजों से मुक्त कराकर मारवाड़ी समाज को दिलाने की मांग की है। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन द्वारा लोहरदगा जिला उपायुक्त को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि सन् 1945 में दानदाताओं के द्वारा जमीन मुहिया कराकर खेमराज स्मृति भवन के नाम से मारवाड़ी धर्मशाला का निर्माण किया गया था। और दानदाताओं के द्वारा उस वक्त मारवाड़ी समाज को दान के स्वरूप सेवा हेतु दे दिया गया। धर्मशाला में शुरुआत से ही हमेशा जनसेवा के कार्य, मानव कल्याणकारी कार्य,निःशुल्क स...