लोहरदगा, नवम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी समाज की अन्य समितियों ने लोहरदगा नगर परिषद के द्वारा गुदरी बाजार स्थित खेमराज स्मृति भवन-मारवाड़ी धर्मशाल- का नाम बदलने के प्रयासों का विरोध किया है। धर्मशाला का नाम बदले जाने का विज्ञापन के माध्यम से आम सूचना निकाले जाने का विरोध करते हुए लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लोहरदगा उपयुक्त एवं लोहरदगा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को पत्र के माध्यम से इसका विरोध एवं आपत्ति दर्ज कराई है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन को भी सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) सन 1945 में निर्माण किया गया था। उस वक्त जमीन दाताओं के द्वारा आम नागरिकों के सेवा एवं सुविधा हेतु दान देते हुए लोहरदगा मारवाड़ी ...