भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला लेन स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट के बेसमेंट में बुधवार की रात भीषण आग लग गई। आग जूता-चप्पल की दुकान में लगी थी। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन छोटी और दो बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की बाबत अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात नौ बजे के करीब बेसमेंट की तरफ से धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते धुआं का गुबार बनने लगा। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि बेसमेंट की किसी दुकान में आग लगी है। इसके बाद तत्काल अपार्टमेंट के लोगों के साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अत्यधिक धुएं के कारण भी आग पर नियंत्रण में काफी मुश्किल हो रही थी। फायर ब्रिगेड की कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बेसमेंट में...