भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज परिसर में सौ से ज्यादा छात्राओं की क्षमता वाले गर्ल्स हॉस्टल का आवंटन शुरू होगा। इसके लिए कवायद शुरू की जाएगी। इसे शुरू करने को लेकर बुधवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रथम तल और दूसरे तल पर स्थित सभी कमरों को देखा। साथ ही सभी बाथरूम और पानी की स्थिति के बारे में जानकारी ली। डॉ. झा को कर्मियों ने वहां के सभी कमरों के बारे में जानकारी दी, साथ ही बताया कि कुछ कमरों में बेड लगाए गए हैं, लेकिन बाकी कमरों में बेड नहीं है। डॉ. झा ने कहा कि जिन कमरों में बेड नहीं हैं, वहां बेड, कुर्सी और टेबल का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही छात्राओं की सुविधा के लिए जल्द ही हॉस्टल में जरूरी संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि छात्राओं को हॉस्टल आवंटित किया जा...