भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर। टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक डॉ. रामाशीष पूर्वे का तबादला पीजी विभाग में शुक्रवार को कर दिया गया। वे विवि के कुलसचिव के पद पर कार्यरत हैं। जबकि कॉमर्स संकाय के डीन भी हैं। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्थानांतरण कमेटी की अनुशंसा के बाद तबादला किया गया है। इसके लिए डॉ. पूर्वे ने कुलपति का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...