भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में सोमवार को एनएसएस द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही रेड रिबन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें महिला वर्ग में अंगूरी कुमारी और पुरुष वर्ग में रिषभ कुमार प्रथम स्थान पर रहे। दोनों ही आयोजनों को हरी झंडी दिखाकर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. शरत चंद्र राय, एनएसएस पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, डॉ. अचिलेश कुमार, डॉ. रवि शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया। इंचार्ज डॉ. राय ने सभी स्वयंसेवकों को गोद लिए गए गांव और अपने आसपास तथा दोस्तों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, अक्षय, रितेश, निक्की आनंद, आशीष, राज रिषि, कोमल प्रिया, सोनी, साक्षी ने आदि ने अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...