भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार से छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा छात्रों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई। हेल्प डेस्क की अगुवाई छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा मारवाड़ी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि हेल्प डेस्क का उद्देश्य कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति, फॉर्म भरने, परीक्षा गाइडेंस, और शैक्षणिक समस्याओं के समाधान में सहायता प्रदान करना है। इस अवसर पर युवा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा, विश्वविद्यालय अध्यक्ष आर्यन सिंह राठौर, हरिओम कुमार, राजन कुमार आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...