रांची, नवम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। छात्रों के लिए संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने छात्रों को मौलाना आजाद के योगदान तथा वर्तमान शिक्षा प्रणाली में उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, असली शिक्षा वही है जो केवल किताबों तक सीमित न रहे, बल्कि समाज की सेवा में परिवर्तित हो जाए। मुख्य अतिथि दुमका विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरआर शर्मा व छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. तरुण चक्रवर्ती ने भी अपने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...