रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की ओर से रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग व बेस्ट फिजिक (पुरुष एवं महिला) चयन ट्रायल-2025 का आयोजन मंगवार को किया गया। इसकी शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पावरलिफ्टिंग जैसे खेल हमें यह संदेश देते हैं कि सीमाएं मन की उपज हैं; परिश्रम और निष्ठा से हर बाधा को पार किया जा सकता है। इस चयन ट्रायल में मारवाड़ी कॉलेज, योगदा सत्संग कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, मौलाना आज़ाद कॉलेज और जेएन कॉलेज धुर्वा के कुल 2 महिला व 16 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी आगामी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल के दौरान रांची विश्वविद्यालय की ओर से ...