रांची, नवम्बर 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर कक्षा युवा महोत्सव 'इंद्रधनुष' का समापन शनिवार को हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और गीत-संगीत की स्पर्द्धा के अंतर्गत शास्त्रीय एकल गायन, शास्त्रीय एकल वाद्य वादन, भारतीय सुगम सगीत, भारतीय समूह गान, पाश्चात्य एकल गायन, पाश्चात्य समूह गान, फोक ऑर्केस्ट्रा और पाश्चात्य एकल वाद्य वादन प्रतियोगिताओं में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन के मौके पर सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र-प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। युवा महोत्सव के लोक नृत्य और शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं में डॉ अंजु पुष्पा बा और डॉ बहलेन होरो ने समन्वयक और जयप्रकाश रजक, निधि साहू, सुमंती तिर्की, डॉ अशोक कुमार महतो, डॉ...