रांची, दिसम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और अनुदीप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को कॉलेज परिसर में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 660 से अधिक प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 150 छात्र मारवाड़ी कॉलेज के थे। चयन प्रक्रिया के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षुओं के कौशल का आकलन करने के लिए सीधे संवाद और साक्षात्कार किए। ड्राइव के अंत में कुल 285 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया, जबकि 310 उम्मीदवारों को आगामी प्रक्रियाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। विशेष बात यह रही कि 26 प्रतिभाशाली छात्रों को मौके पर ही 'ऑन स्पॉट' चयन कर नियुक्ति के अवसर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि पू...