भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। वे लोग कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग कर रहे थे। हंगामे के दौरान परिषद के कार्यकर्ता प्राचार्य कक्ष में पहुंचे, लेकिन वे नहीं थे, इस लेकर वे लोग उनके कमरे में ही धरने पर बैठ गए। जब प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एससी राय पहुंचे तो अभाविप के मारवाड़ी कॉलेज इकाई की तरफ से उन्हें 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया है। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि सत्र : 2023-27 के सेमेस्टर-3 में कई विद्यार्थियों को इंटरनल में अनुपस्थित दिखाया गया है। जबकि उन लोगों ने परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि अब तक सत्र : 2024-28 और सत्र : 2025-29 के विद्यार्थि...