भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इसको लेकर विद्यार्थियों को परेशानी होती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा कॉलेज में समस्या संग्रह अभियान चलाया गया था। इस अभियान में कॉलेज में शुद्ध पेयजल, विद्यार्थियों के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, छात्र-छात्रा कॉमन रूम की स्थिति, सफाई और शौचालय की समस्याएं आई। इसे लेकर सोमवार को कॉलेज इकाई ने प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एससी राय को मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। कॉलेज मंत्री राजा व उपाध्यक्ष पीयूष भारती ने बताया कि समस्या संग्रह अभियान में मिली कमियों से इंचार्ज को अवगत कराया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक रोहित कुमार राज, सोनी कुमारी, मुस्कान, नगर मंत्री शिव सागर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ऋषि, हर्ष वर्धन, विशाल, सुधांशु आदि मौजूद ...