रांची, अगस्त 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और आईक्यूएसी सेल की ओर से 'मानसिक स्वास्थ्य सहायता और टेली मानस जागरुकता योजना पर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सीआईपी से डॉ प्रीथा रॉय और झिमली चटर्जी ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे मानसिक स्वास्थ्य सहायता संबंधी हेल्प लाइन नंबर 14416 (नि:शुल्क) के बारे में विद्यार्थियों को बताया। इस हेल्पलाइन नंबर पर न सिर्फ विद्यार्थी, बल्कि समाज के किसी भी तबके के लोग, जो किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव से ग्रसित हैं, वे कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान डॉ प्रीथा रॉय ने विद्यार्थियों को अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की जानकारी दी। कहा कि आज के जीवन में बहुत से छात्र निजी मानसिक तनाव से ग्रस्त हैं, जो वे अपने माता-पिता से साझा नही...