रांची, मार्च 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज, आइक्यूएसी सेल और एनएसएस की ओर से रविवार को केंद्रीय मानसिक चिकित्सा संस्थान (सीआईपी) के सहयोग से कॉलेज में शराब और नशीली दवाओं के सेवन से नुकसान और स्मार्टफोन, इंटरनेट, ऑनलाइन गेमिंग से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की। कार्यक्रम में सीआईपी की तृषा शानबाग- औषधि उपचार केंद्र समन्वयक प्रशिक्षण और क्षेत्र समन्वयक- मेघा केशरी, धनंजय हेंब्रम, कामेंद्र कुशवाहा, सुनील उरांव ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन गेम और पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया। इसके बाद चर्चा का आयोजन किया गया। विषय था- मादक द्रव्यों और व्यवहार की लत से संबंधित मानसिक स्वास्थ्य मुद्दे। इसमें बताया गया कि शराब के सेवन से- निर्णय लेने और समन्...