भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के बजट सीनेट का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज में होगा। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। बैठक बेहतर तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने बुधवार को कॉलेज में बैठक की। डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को लेकर सरकारी अवकाश था, लेकिन प्राचार्य ने अपने अधिकारियों के साथ गहन मंथन किया। कॉलेज में संभावित आयोजन स्थल का भी प्राचार्य ने निरीक्षण किया, साथ ही वहां होने वाली सीटिंग व्यवस्था के बारे में सहयोगियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एससी राय, एसएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। बैठक में प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में आयोजन की तैयारी को लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी सौंपी ज...