भागलपुर, जून 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पोस्टर प्रतियोगिता का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एससी राय, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि शंकर प्रसाद, डॉ. भवेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इंचार्ज डॉ. राय ने सभी स्वयंसेवकों से तंबाकू के सेवन से बचने और अपने परिवार तथा दोस्तों को इससे बचाने की सलाह दी। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपशिखा प्रथम, जिया राय द्वितीय और दिव्याशा गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। डॉ. रवि शंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...