रांची, सितम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से सोमवार को नशामुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह नशा मुक्ति के नोडल पदाधिकारी जय प्रकाश रजक ने कहा कि नशा उत्पादन, वितरण और उपभोग स्वयं के साथ परिवार और समाज के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीमा चौधरी, अनुभव चक्रवर्ती, कीर्ति मुंडा, खुशी कुमारी, अमित पांडेय, सुनैना सिंह राजपूत, अजहर व स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...