रांची, फरवरी 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने गुरुवार को दो पुस्तकों का विमोचन किया। पहली पुस्तक गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सुनीति नायक के द्वारा लिखित इंट्रोडक्शन टू होम साइंस थी। इसमें होम साइंस सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक बोर्ड कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम पर आधारित है। दूसरी पुस्तक एमसीए विभाग कि शिक्षिका अनुभूति श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक ब्लॉकचेन अनलॉक्ड का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में ब्लाकचैन के बारे में बताया गया तथा उसकी उपयोगिता का भी वर्णन किया गया है। मौके पर डॉ आरआर शर्मा, डॉ तरुण चक्रवर्ती, डॉ उमेश कुमार, डॉ घनस्याम प्रसाद, संतोष रजवार, डॉ अवध बिहारी महतो, सरिता कुमारी व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...