भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मारवाड़ी कॉलेज केंद्र पर मंगलवार को स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा के दूसरी पाली में छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण करीब आधे घंटे तक परीक्षा बाधित रही। छात्राओं का आरोप था कि सिलेबस में जो नहीं पढ़ाया गया है। उससे संबंधित ही प्रश्न पूछे गए हैं। इसकी जानकारी होने के बाद केंद्राधीक्षक डॉ. एससी राय ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर छात्राओं को समझाया। घटना के बारे में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशा झा को दी गई। उन्होंने भी संबंधित शिक्षिका को कॉलेज भेजा। मामले को किसी तरह शांत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...