रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में एनसीसी के नए कैडेटों के लिए चयन प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू की गई। इस प्रक्रिया के लिए कॉलेज के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था, जिनमें से 111 विद्यार्थियों ने पहले दिन की प्रक्रिया में भाग लिया। प्रारंभिक जांच परीक्षा में 40 छात्रों और 40 छात्राओं ने अगले चरण के लिए अर्हता (योग्यता) प्राप्त की है। शेष आवेदन देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 13 अक्तूबर को भी शारीरिक जांच परीक्षा ली जाएगी। इस चयन प्रक्रिया में 3 झारखंड बटालियन एनसीसी के सूबेदार अजय कुमार सिंह, नायब सूबेदार शमशीर हुसैन और कॉलेज के एनसीसी कंपनी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो शामिल थे। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भी शारीरिक जांच परीक्षा स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साह...